1 / 13
प्रियदर्शनी स्कूल ,मोशी
मध्य अवधि परीक्षा
२०२०-२०२१
दिनांक -३१/१०/२०२० विषय -हिंदी अंक -८०
कक्षा - दसवीं समय-३ घंटे
· सामान्य निर्देश -निम्नलिखित निर्देशों का पालन कीजिए।
· इस प्रश्न पत्र मे दो खंड है। खंड 'अ' और 'ब'
· प्रश्नो को ध्यान से पढ़े।
· उत्तर पुस्तिका मे केवल उत्तर लिखे।
· उत्तर क्रम अनुसार लिखे।
· दिए गए समय मे कार्य पूर्ण करे |
खंड 'अ'
1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही उत्तर वाला विकल्प चुनकर लिखिए : 1×5=5
कई लोग असाधारण अवसर की बाट जोहा करते है। साधारण अवसर उनकी दृष्टि में उपयोगी नहीं रहते। परन्तु वास्तव में कोई अवसर छोटा-बड़ा नहीं है। छोटे-से-छोटे अवसर का उपयोग करने से, अपनी बुद्धि को उसी में भिड़ा देने से, वही छोटा अवसर बड़ा हो जाता है। सर्वोत्तम मनुष्य वे नहीं है, जो अवसरों की बाट देखते रहते हैं, जो अवसर को अपना दास बना लेते है। हमारे सामने हमेशा ही अवसर उपस्थित होते रहते हैं। यदि हम में इच्छा-शक्ति है, काम करने की ताकत है, तब तो हम स्वयं ही उनसे लाभ उठा सकते हैं। अवसर न मिलने की शिकायत कमज़ोर मनुष्य ही करते हैं। जीवन अवसरों की एक धारा है। स्कूल, कॉलेज का प्रत्येक पाठ, परीक्षा का समय, कठिनाई का प्रत्येक पल, सदुपदेश का प्रत्येक क्षण एक अवसर है। इन अवसरों से हम नम्र हो सकते हैं, ईमानदार हो सकते प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे अनेक लोग हैं जो अवसर को पकड़कर करोड़पति हो गए। परन्तु अवसरों का क्षेत्र यहाँ समाप्त नहीं हो जाता। अवसर
2 / 13
का उपयोग करके हम इंजिनियर, डॉक्टर, कला-विशारद, कवि और विद्वान् भी बन सकते है। यद्यपि अवसरों के उपयोग से धन कमाना अच्छा काम है, परन्तु धन से भी कहीं श्रेष्ठ कार्य सामने है। धन ही जीवन के प्रयत्नों का अंत नहीं है, जीवन के लक्ष्य की चरम सीमा नहीं है। अवसरों के सदुपयोग से हम सर्वदृष्टि से महत्वपूर्ण इंसान बन सकते हैं।
(i) छोटा अवसर भी कब बड़ा और असाधारण हो जाता है?
1. जब हम में उससे लाभ उठाने की क्षमता हो |
2. जब हम बड़े अवसर की प्रतीक्षा में उसकी उपेक्षा नहीं करते|
3. जब आलस्य के कारण उसके उपयोग से वंचित नहीं होते |
4. जब हम पूरी लगन से उसका भरपूर उपयोग करते हैं |
(ii) अवसर का लाभ कैसे उठाया जा सकता है?
1. अवसर की राह देखने से |
2. अनेक अवसरों में उपयोगी अवसर की पहचान से
3. कार्य करने की उत्कट लालसा एवं शक्ति के भरपूर उपयोग से
4. कठिनाइयों को सहन करने से
(iii) जीवन को अवसरों की एक धारा क्यों कहा है?
1. धारा जीवन को विनाश की ओर बहा सकती है|
2. जीवन की जिम्मेदारियों का बोध करा सकती है |
3. जीवन में प्रत्येक क्षण अवसर प्राप्त होते रहते हैं |
4. धारा जीवन में अच्दे मित्र दे सकती है |
(iv) कौन सा श्रेष्ठ कार्य है जो धन से भी बढ़कर है?
1. इंजीनियर या डॉक्टर बनना |
2. श्रेष्ठ कवि या कलाकार की ख्याति प्राप्त करना |
3. खेलों में दक्षता हासिल करना |
4. समाज में महान एवं आदर्श व्यक्ति बनना |
(v) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक हो सकता है:
1. अवसर और मनुष्य|
3 / 13
2. जीवन : अवसरों की एक धारा|
3. जीवन में अवसरों का महत्व|
4. अवसर और इच्छाशक्ति |
Posted by Parth Pawar
5 years, 1 month ago