उस गति का नाम बताएं जिसमें अस्थियों के बीच का कोण कम हो जाता है?
अंकुचन
वित्तारण
अपवर्तन
आमवर्तन
पोल वाल्ट में टेक ऑफ के दौरान न्यूटन की गति का कौन-सा नियम लगता है?
पहला
दूसरा
तीसरा
चौथा
जुंग के व्यक्तित्त्व के वर्गीकरण में कौन-सी श्रेणी को शामिल नहीं किया गया है?
अन्तर्मुखी
बहिर्मुखी
उदयमुखी
उभयमुखी
अथवा
कौन सा लक्षण व्यक्तित्त्व की पाँच बड़ी विशेषताओं में शामिल नहीं है?
मनोविक्षुब्धता
सहमतता
बर्हिमुखता
मूर्छितता
किस रोग में सांस लेने में दिक्कत होती है?
मोटापा
मधुमेह
अस्थमा
पीठ दर्द
चपटा पाँव ________ से भी जाना जाता है।
प्लानयर प्लोनेस
पेस प्लनेस
मोटर-यूरान
मेहामोरसीस
नॉकआउ प्रतियोगिता में यदि 17 टीमें हो तो बाई की संख्या कितनी होगा?
15
16
16
17
'कायफोसिम' को ________ के नाम से भी जाना जाता है?
होलो बैक
रांउड बैक
लेटरल बैक
बैक कर्व
वस्तु की गति व विश्राम किसके अर्न्तगत अध्ययन किया जाता है?
बायोकेमीस्ट
ऐनाहोमी
बायोमेकेनिक्स
बोटनी
ऐसा व्यवहार जो दूसरों को हानि पहुँचाने के लिए किया जाता है? कहलाता है-
तनाव
दबाव
आक्रामकता
उत्तेजना
किसी रोग का व्यक्ति क्रिया को बार-बार दोहराता है-
SPD
ODD
OCD
ASD
अथवा
किस खेल प्रशिक्षण को स्वीडीश स्पीड प्ले के नाम से जाना जाता है?
फार्टखेल
इन्टरवाल
सर्किट
LSD
कौन-सा विटामिन हवा व गर्मी से नष्ट हो जाता है?
K
C
D
A
अथवा
किसमें सबसे अधिक विटामिन 'C' पाया जाता है?
केला
सेब
अमरूद
टमाटर
सहनक्षमता वाले खेलों के लिए ________ की अधिक आवश्यकता होती है।
प्रोटीन
वसा
मिनरल्स
कार्बोहाइड्रेट्प
लचक मापने के लिए किस टेस्ट का उपयोग किया जाता है-
सिट एंड रीच
50 m खड़ी स्टार्ट
600 m दौड़
पार्सिएल कर्ल अप
चपलता को मापने के लिए किस टेस्ट का उपयोग किया जाता है-
खड़ी कूद
जीग-जेग रेस
मेडीसन बाल थ्रो
पुश-अप
त्वचा में गहरा कट या फटना ________ कहलाता है।
विदारण
मोच
छिलना
नील पड़ना
डाक्टर के पहुँचने से पहले दी जाने वाली सहायता ________ है।
प्रथम उपचार
उपचार-प्रथम
पहला मेड
पहली सेड
अथवा
बैरो टेस्ट में महिलाओं हेतु मेडिशन बाल का भार ________ होता है।
0.5 kg
1kg
1.5 kg
2kg
घुटने जब एक दूसरे की ओर झुक जाते हैं उसे कहते हैं-
धनुषाकार टागें
चपटा पाँव
घुटनों का रगड़ना
घुटनों का अवरुद्ध करना
एक दी गई दूरी को कम समय में तय करना कहलाता है?
गति
शक्ति
लचक
सहनक्षमता
निम्नलिखित रोगों के साथ उनके कारणों का मिलान कीजिए?
1. मधुमेह (क) वसा का अत्यधिक होना
2. उच्च रक्तचाप (ख) इन्सुलिन
3. अस्थमा (ग) रक्त चाप
4. मोटापा (घ) श्वास नली
ख, ग, घ, क
ग, घ, ख, क
घ, ख, ग, क
क, ख, ग, घ
निम्नलिखित व्यक्तित्त्व का उनके लक्षणों से मिलान कीजिए?
1. बर्हिमुखता (a) आनन्ददायक व काल्पनिक
2. सहमतता संबंधित लक्षण (b) बातूनी
3. मनोविक्षुब्धता संबंधी लक्षण (c) सहयोगी
4. स्पष्टता संबंधी लक्षण (d) भावनात्मक
b, c,d, a
b, c,d, a
b, c,d, a
b, c,d, a
Posted by Anny Mehra
10 months, 3 weeks ago