कक्षा ११ की तरह ही कक्षा १२ इण्टरमीडिएट परीक्षा के प्रत्येक परीक्षार्थी की पांच विषयों में परीक्षा ली जायेगी. इण्टरमीडिएट परीक्षा में चार वर्ग हैं मानविकी वर्ग, वैज्ञानिक वर्ग, वाणिज्य वर्ग और कृषि वर्ग. परीक्षार्थी को किसी एक वर्ग का चयन करना होता है. कक्षा १२ का सिलेबस, सेम्पल पेपर और अन्य अध्ययन सामग्री माय सीबीएसई गाइड वेबसाइट पर मुफ्त डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है. प्रत्येक परीक्षार्थी को खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक 33 प्रतिशत पाना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों द्वारा इस विषय की लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षा में अर्जित अंकों का अंकन उनके अंक-पत्र/प्रमाण-पत्र पर किया जायेगा। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की खेल एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा अग्रसारण/पंजीकरण अधिकारी द्वारा ली जायेगी। पूर्णरूप से दृष्टिबाधित अथवा विकलांग परीक्षार्थियों को खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा से मुक्ति रहेगी।