इण्टरमीडिएट परीक्षा के प्रत्येक परीक्षार्थी की पांच विषयों में परीक्षा ली जायेगी. इन विषयों के अतिरिक्त खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा विद्यालय स्तर पर करायी जायेगी जिसमें 50 अंकों का केवल एक प्रश्न-पत्र होगा। इसके अतिरिक्त 50 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा भी संस्था के प्रधान द्वारा ली जायेगी। इण्टरमीडिएट परीक्षा में चार वर्ग हैं मानविकी वर्ग, वैज्ञानिक वर्ग, वाणिज्य वर्ग और कृषि वर्ग. परीक्षार्थी को किसी एक वर्ग का चयन करना होता है. कक्षा ११ का सिलेबस, सेम्पल पेपर और अन्य अध्ययन सामग्री माय सीबीएसई गाइड वेबसाइट पर मुफ्त डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है.