कक्षा ९ की भांति कक्षा १० में भी, हाईस्कूल परीक्षा के लिये प्रत्येक परीक्षार्थी को सात विषयों में परीक्षा ली जायेगी । कक्षा १० के लिये निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर हाईस्कूल परीक्षा की सार्वजनिक परीक्षा परिषद् द्वारा आयोजित होगी। कक्षा ९ तथा कक्षा १० स्तर पर विज्ञान एवं गृह विज्ञान विषयों की प्रयोगात्मक विषयक कार्य केवल विद्यालय स्तर पर होगा तथा इसका आन्तरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा जिसका विधिवत् उल्लेख अंक-पत्र में होगा। परिषद् द्वारा इन विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षायें सम्पादित नहीं होंगी। नैतिक, शारीरिक, समाजोपयोगी उत्पादक एवं समाज सेवा कार्य तथा पूर्व व्यावसायिक शिक्षा में विद्यालय स्तर पर ग्रेड प्रदान किया जायेगा जिसका उल्लेख अंक-पत्र/प्रमाण-पत्र में होगा। कक्षा १० का सिलेबस, सेम्पल पेपर और अन्य अध्ययन सामग्री माय सीबीएसई गाइड वेबसाइट पर मुफ्त डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है.