1. Home
  2. /
  3. CBSE News
  4. /
  5. Tips & Tricks
  6. /
  7. सीबीएसई एग्जाम की तैयारी...

सीबीएसई एग्जाम की तैयारी कैसे करें

myCBSEguide App

myCBSEguide App

Download the app to get CBSE Sample Papers 2023-24, NCERT Solutions (Revised), Most Important Questions, Previous Year Question Bank, Mock Tests, and Detailed Notes.

Install Now

सीबीएसई एग्जाम की तैयारी करने के लिए  विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही समय प्रबंधन करना चाहिए।  केवल परीक्षा के समय १ या २ महीने पढ़कर अच्छे अंक लाना बेहद मुश्किल होता है।  विद्यार्थी नए सत्र के पहले महीने से ही सभी विषयों के  पूरे सिलेबस को  छोटे – छोटे (साप्ताहिक) मॉड्यूल्स में विभाजित करें। सप्ताह में पॉंच  दिन स्टडी और छटा  दिन टेस्ट (स्वमूल्यांकन) के लिए निर्धारित करें। महीने में एक बार चार सप्ताह का मूल्यांकन  एक साथ करें। यह रिविज़न (पुनरावृति) के लिए अत्यंत आवश्यक है।

सीबीएसई एग्जाम की तैयारी

आप myCBSEGuide  की मोबाइल ऐप्प डाउनलोड कर के परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

सीबीएसई एग्जाम की तैयारी के लिए यहॉं  कुछ सामान्य समस्याएँ एवं सुझाव दिए गए हैं:

अंग्रेजी याद नहीं होती है। अंग्रेजी की पढ़ाई के लिए क्या–क्या करना चाहिए ? अंग्रेजी के लिए कुछ टिप्स दीजिये ।

अंग्रेजी का प्रश्नपत्र विभिन्न कौशलों जैसे रीडिंग, ग्रामर और लिटरेचर में समझ का मूलयांकन करता है। रीडिंग सेक्शन के लिए उपयुक्त पेसेजों को पढ़ने व उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखने का अभ्यास करें । राइटिग कौशलों में अभ्यास करते समय सही प्रारूप, विराम चन्हों का प्रयोग, स्पष्ट एवं  ग्रामर का ध्यान रखें । कोर्स बुक की विभिन्न थीमों पर मूल्य बिंदु तैयार करें । प्रश्न में दिए  गए निर्देशानुसार ही प्रत्येक उत्तर दें । उपन्यास अथवा  कहालनयों को भलीभांति पढें ताकि किसी पात्र, पाठ के उद्देश्य/शिक्षा, चित्रांकन याद रहें।

फिजिक्स और केमिस्ट्री की पढ़ाई बिना साइड बुक के कैसे करूँ ? हलका-हलका फिजिक्स भूल जाता हूँ । लिख–लिख कर भी याद करता हूँ, फिर भी याद नहीं हो पाता है।

फिजिक्स और केमिस्ट्री में सभी अवधारणाओं को समझना जरुरी  है। तैयारी के लिए NCERT  की पाठ्यपुस्तकों को भलीभॉति पढें। समझ कर पढें और महत्वपूर्ण बिंदुओं को  रेखांदकत करते चलें। आंकिक प्रश्नों को भी समझ कर हल करने का अभ्यास करें। फिजिक्स  में डायग्राम और ग्राफ पर आधारित प्रश्नों का चलन है। थोड़े दिनों के बाद याद किये विषयों को फिर से दोहरा लें । साथ-साथ बोर्ड के नमूना प्रश्नपत्रों और पिछले वर्षो में पूछें गए प्रश्नों का अभ्यास आपके विषय ज्ञान को मजबूत करेगा और आप परीक्षा में ला पाएंगे।

मैं 12वीं कक्षा का छात्र हूं आधे घंटे से ज्यादा पढ़ाई में ध्यान नहीं लग पाता है।  संगीत सुनने का मन करने लगता है। मैं गाने सुनना चाहता हूं, तो बहुत टाइम बीत जाता है। ध्यान से सीबीएसई एग्जाम की तैयारी कर सकूं इसके लिए क्या करूं।

परीक्षा के दिनों में अक्सर ऐसा लगता है कि जो हम पढ़ रहे हैं, भूलते जा रहे हैं किंतु चिंता मत करें टाइम टेबल बनाकर सभी विषयों पर समुचित ध्यान दें एकाग्रचित होकर पढ़ें, पढ़ते समय साथ साथ नोट बनाते चलें समझ कर पढ़ें, बोर्ड के सैंपल प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय सीमा में हल करें। लगातार पढ़ने की अपेक्षा, बीच बीच में ब्रेक लें। सोने का ध्यान रखें। मन बहलाने के लिए हल्का-फुल्का मनोरंजन भी करें। प्रसन्न रहने का प्रयास करें।

मैं 12वीं कक्षा का छात्र हूं, पेपर में ज्यादा लंबे प्रश्न लिख देता हूँ, जिससे मेरा काफी समय व्यतीत हो जाता है। मैं परीक्षा में अच्छे से शुरुआत करता हूं पर मध्य में जाकर घबरा जाता हूं जिससे मुख्य प्रश्नों के लिए कम समय बचता है। मेरा पेपर छूट जाता है।बोर्ड एग्जाम में ऐसा ना हो इसके लिए सीबीएसई एग्जाम की तैयारी कैसे करूँ?

बोर्ड प्रत्येक परीक्षा में 15 मिनट का अतिरिक्त समय देता है। इस अविधि में प्रश्न पत्र को भलीभांति पढ़कर, उन प्रश्नों को अंकित करें जिनके उत्तर आपको अच्छे से आते हैं। परीक्षा की अवधि को प्रश्नों में अंकों के अनुपात अनुसार विभाजित कर लें। दीर्घ प्रश्नों पर अपेक्षाकृत अधिक समय और लघु प्रश्नों पर कम समय। यदि किसी प्रश्न का उत्तर तुरंत याद ना आ रहा हो तो उस में समय व्यर्थ ना करें। अंत में थोड़ा समय उत्तरों का पुनरावलोकन के लिए रखें।बोर्ड के सैंपल प्रश्न पत्र एवं बोर्ड के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय सीमा में हल करने के लिए प्रयास करें।

मैं दसवीं का छात्र हूं मैं साइंस में अच्छा हूं फिजिक्स और केमिस्ट्री में मुझे कुछ और टिप्स दीजिए कि साइंस में कैसे कड़ी मेहनत से सीबीएसई एग्जाम की तैयारी करूं?

  • अवधारणाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें
  • महत्वपूर्ण फार्मूला, समीकरणों वह नियमों की एक अलग सूची बनाएं इसे समय मिलने पर दोहराते रहे
  • आरेख का अभ्यास करें वह इनके लेबलिंग पर भी ध्यान दें
  • नियत समय में उत्तर लिखने का अभ्यास करें
  • अपने अध्ययन के कार्यक्रम में विषय वस्तु को दोहराने के लिए भी कुछ आवंटित करें

मैं 12वीं की छात्रा हूं मेरे पास गणित के साथ साइकोलॉजी के विषय भी है दोनों विषयों की पढ़ाई में तालमेल कैसे बनाऊं?

बोर्ड की परीक्षा के लिए पांच या छह विषयों की एक साथ तैयारी करना कभी-कभी बहुत कठिन लगता है।अगर अपने समय का सुनियोजित इस्तेमाल करें तो आप अच्छे अंक भी कर सकते हैं बहुत कुछ नया सीख सकते हैं। मनोविज्ञान और गणित की एक साथ अच्छी तैयारी के लिए आप निम्नलिखित सुझाव पर ध्यान दे सकते हैं :

  • लगातार एक ही विषय पढ़ने की जगह आप अपनी समय-सारणी ऐसी बना सकते हैं जिससे आप थोड़े थोड़े समय के लिए दोनों विषयों को पढ़ सकें। इससे आप एक ही विषय को बहुत देर तक पढ़ने की बोरियत से भी बच सकते हैं
  • मनोविज्ञान और गणित के सरल और कठिन अध्ययनों की एक सूची बना लें फिर एक एक कर हर दिन कुछ कठिन और कुछ सरल अध्यायों को पढ़ें। सारे कठिन या सारे सरल अध्यायों को एक ही दिन पढ़ने के लिए ना रखें
  • मनोविज्ञान और गणित की पाठ्यपुस्तकों को पूरा पढ़ें
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर की मदद से पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न को भी देख सकते हैं।  इन प्रश्न पत्रों को आप अपनी परीक्षा में लिखने की क्षमता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • किसी अध्याय को पढ़ने के बाद उसके मुख्य बिंदु और संकल्पनाओं को अलग से लिख लें यह बाद में परीक्षा के समय आपको विषय को जल्दी दोहराने में आपकी मदद करेगा
  •  बीच-बीच में ब्रेक लेकर पढ़ें इससे आपको विषय को याद रखने में भी मदद मिलेगी और आप ज्यादा दबाव भी महसूस नहीं करेंगे
  • मनोविज्ञान की 12 वीं की पाठ्य पुस्तक में अध्याय 3 “जीवन की चुनौतियों का सामना” आप को परीक्षा संबंधी दबाव से निपटाने में काफी सहयोग कर सकता है कक्षा ११ की  पाठ्य पुस्तक के अध्याय 6 और 7 जो अधिगम और मानव स्मृति पर केंद्रित हैं, आपको कई ऐसे तरीकों बारे में सिखा सकते हैं जो आप परीक्षा में इस्तेमाल कर सकते हैं
  • सकारात्मक रहें और अपने आप पर भरोसा रखें। परिवार और दोस्तों से अपनी समस्याएं शेयर करें। इससे आप शांत स्वभाव और एकाग्रता से परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे

मैं 12वीं की छात्रा हूं वह केमिस्ट्री के पेपर के फॉर्मेट के बारे में जानना चाहती हूं ताकि ठीक से सीबीएसई एग्जाम की तैयारी कर सकूँ। 

फिजिक्स केमिस्ट्री के पेपर फॉर्मेट के लिए बोर्ड की  वेबसाइट और myCBSEguide  ऐप्प पर विभिन्न विषयों के 12 वीं कक्षा के नमूने प्रश्न पत्र दिए गए हैं साथ ही संबंधित विषयों के प्रश्न पत्र प्रारूप के लिए वेबसाइट पर इन विषयों के अपलोड हुए पाठ्यक्रम को देखें

बारहवीं का छात्र हूं एकाउंटेंसी के पेपर को लेकर डर बैठा हुआ है कि सीबीएसई एग्जाम की तैयारी के लिए समय सारणी कैसे बनाऊं

बोर्ड की परीक्षा के लिए पांच छह विषयों की एक साथ तैयारी करना कभी-कभी बहुत कठिन लगता है। आप अपने समय का सुनियोजित इस्तेमाल करें तो आप अच्छे अंक भी अर्जित कर सकते हैं और बहुत कुछ नया सीख सकते हैं। लगातार एक ही विषय को पढ़ने के बजाए आप अपनी समय-सारणी ऐसी बना सकते हैं जिससे आप थोड़े थोड़े समय के लिए अलग-अलग विषयों को पढ़ सकें । इससे आप एक ही विषय को बहुत देर तक पढ़ने की बोरियत से भी बच सकते हैं।

लेखाशास्त्र के अभ्यास के लिए कुछ सुझाव

  • उन बिंदुओं की टिप्पणी (नोट्स) तैयार करें जिन्हें आप महत्वपूर्ण समझते हैं और भूल जाते हैं। इससे आपको तैयारी करने में मदद मिलेगी।
  • लेखाशास्त्र के मानकों से सुपरिचित हो जैसे लेजर पोस्टिंग तथा डेबिट और क्रेडिट के नियम।
  • जब आप अपने उत्तर लिखते हैं तो अपने वर्किंग नोट्स लिखें और रफ़ कार्य को अलग कॉलम  में करें।
  • यदि आप किसी प्रश्न के उत्तर के प्रति पूरी तरह संतुष्ट नहीं है लेकिन उसके कुछ भाग का उत्तर जानते हैं तो कम से कम उतना भाग तो अवश्य हल करें
  • नमूना प्रश्न उत्तर पिछले वर्ष के प्रश्न को हल करें और अपने कमजोर बिंदु बिंदु की पहचान करें
  • प्रश्न पत्रों के उत्तर देने में अपनी गति में तेजी लाएं, अभ्यास प्रश्नों का उत्तर देते समय हमेशा समय निर्धारित करें
  • लेखाशास्त्र के लिए बोर्ड की अध्ययन सामग्री को पढ़ें

मैं 12वीं की छात्रा हूं मेरे पास नॉन मेडिकल के विषय हैं मैं विषयवार कैसे सीबीएसई एग्जाम की तैयारी करूं जिससे कि ज्यादा अंक आए।

  • सर्वप्रथम परीक्षा की डेट शीट को ध्यानपूर्वक पढ़ें वह अपने अध्ययन की समय तालिका को तदनुसार तैयार करें
  • प्रत्येक विषय को दोहराने के लिए अपनी समय तालिका में उचित समय आवंटित करें
  • विषय की अवधारणाओं को समझना अत्यावश्यक है।  एनसीईआरटी की बुक को भली-भांति समझ लें और महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते चलें
  • महत्वपूर्ण फॉर्म्युले, आरेखों, और रेखाचित्रों का अभ्यास करें
  • अपने विषयों से संबंधित बोर्ड के नमूना प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय में हल करने का अभ्यास करें
  • लंबी अवधि तक लगातार पड़ने की अपेक्षा बीच बीच में ब्रेक लें
  • संतुलित आहार तथा पर्याप्त नींद लें

परीक्षा में कम दिन बचे हैं गणित की सीबीएसई एग्जाम की तैयारी कैसे की जाए हमेशा गणित से डर लगता है लेकिन अच्छे अंक लाना चाहता हूँ 

  • सर्वप्रथम अपनी गणित की पाठ्यपुस्तक को ध्यानपूर्वक पढ़ें
  • गणित विषय से डरने की या घबराने की आवश्यकता नहीं है, समय कम है तो उसका ठीक प्रकार से प्रयोग करें। कम समय का भी ठीक प्रयोग आप सफल हो सकते हैं।
  • अपने अध्ययन की समय सारणी तैयार कर लें, महत्वपूर्ण फॉर्मूलों एक लिस्ट बना ले इन्हें बीच-बीच में दोहराते रहे
  • ज्यामितीय आकृतियों का अभ्यास करें
  • किसी संकल्पना से जुड़े अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करें इससे आपको उस संकल्पना को समझने में सहायता मिलेगी

मैं 12वीं की छात्रा हूं केमिस्ट्री के चैप्टर में परेशानी होती है न्यूमेरिकल परेशान करते हैं सीबीएसई एग्जाम की तैयारी और अभ्यास के लिए क्या रणनीति बनाऊं

  • अपने पाठ में दिए गए महत्वपूर्ण फार्मूला की एक लिस्ट तैयार करें और इन्हें दोहराते रहे
  • किसी संकल्पना से जुड़े अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें
  • नियम पर आधारित प्रश्नों को समझाने के लिए पहले उस नियम को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें आप कुछ प्रश्न को हल करने के लिए प्रयोग कर सकें
  • किसी नियम से जुड़े जितने प्रश्न है उन अधिक प्रयास करें आपको संकल्पना की स्पष्टता हो जाएगी
  • सकारात्मक रहे और अपने पर भरोसा रखें

मैं 12वीं का छात्र हूं पेपर में ज्यादा लंबे प्रश्न लिख देता हूं जिससे मेरा काफी समय बीत जाता है। हर पेपर की शुरुआत तो अच्छी होती है लेकिन पेपर के मध्य में आकर घबराहट होने लगती है। इस  के कारण काफी पेपर छूट जाता है। सीबीएसई एग्जाम की तैयारी में ऐसा ना हो इसके लिए क्या करूँ। 

  • सर्वप्रथम अपने ऊपर विश्वास रखें वह सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी करें
  • परीक्षा से डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अपनी रणनीति पहले से ही तैयार कर लें
  • प्रश्न पत्र मिलने के उपरांत सर्वप्रथम उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें विभिन्न प्रश्नों के उत्तर आपको देने हैं उन्हें चिन्हित कर लें
  • प्रश्नों के उत्तरों को क्रमानुसार लिखते जाएं, अंक अनुसार शब्द सीमा का ध्यान रखें
  • जहां तक संभव हो बोर्ड के पिछले प्रश्नों को से अधिक हल करें अपना प्रश्न पत्र को निर्धारित समय में हल करने का अभ्यास करें यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होगा

मैं 12वीं की आर्ट्स विषय की छात्रा हूं मैंने सीबीएसई एग्जाम की तैयारी कर ली है जिन विषयों में अवकाश मिला है उस दौरान विषयों में सीबीएसई एग्जाम की तैयारी के लिए क्या रणनीति बनाऊं

  • सर्वप्रथम अपनी परीक्षा की डेट शीट को ध्यानपूर्वक पढ़ें वह अपने पढ़ने की समय सारणी तदनुसार तय करें
  • समय सारणी तैयार करते समय यह ध्यान रखें कि उस में प्रत्येक विषय को दोहराने के लिए पर्याप्त समय आवंटित किया गया हो
  • अपने अवकाश के समय का इस प्रकार उपयोग करें कि उसमें आप प्रत्येक विषय को पढ़ने के साथ-साथ उसे ठीक प्रकार दोहरा भी सकें
  • यदि किन्हीं विषयों में आपको बहुत अधिक अवकाश मिला हो तो इसके कुछ समय का उपयोग आप दूसरे विषयों को दोहराने के लिए भी कर सकते हैं जिनमें आपको अपेक्षाकृत कम अवकाश मिला हो

मैं दसवीं का छात्र हूं मेरे दोस्त हर विषय में अच्छा स्कोर करते हैं मुझे डर लग रहा है कि  मेरे दोस्तों के मुझसे ज्यादा अंक आएंगे, सीबीएसई एग्जाम की तैयारी कर इस डर को कैसे खत्म करूं

  • सर्वप्रथम अपने ऊपर विश्वास रखें वह सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें आप स्वयं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी करें व्यर्थ की बातों में अपना ध्यान भटकने ना दें
  • अपनी परीक्षा की डेट शीट को ध्यान में रखते हुए पढ़ने के लिए समय सारणी तैयार करें और उसका पालन ठीक से करें इसमें विषय को पढ़ने के साथ-साथ उसमें दोहराने के लिए भी पर्याप्त समय आवंटित करें
  • विषय सामग्री को लेकर कोई शक तो इसके स्पष्टीकरण के लिए आप अपने टीचर से चर्चा कर सकते हैं
  • अपने श्रेष्ठ प्रयासों को करते हुए पूर्ण विश्वास के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी करें

पेपर की शुरुआत करने की रणनीति जानना चाहता हूं कि किन प्रश्नों को महत्व दूं और कैसे उन्हें उत्तर पुस्तिका पर प्रस्तुत करूँ ताकि सीबीएसई एग्जाम की तैयारी अच्छे से हो सके। 

  • प्रश्न पत्र मिलने के उपरांत सर्वप्रथम उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें
  • प्रश्न पत्र पर दिए गए सामान्य निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्नों के उत्तर लिखें
  • जिन प्रश्नों के उत्तर आपको अच्छी प्रकार आते हैं उन्हें चिन्हित कर लें वह क्रमानुसार उनके उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें बाद में अन्य प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें
  • प्रमुख बिंदु को आप रेखांकित कर सकते हैं
  • प्रश्न में क्या पूछा गया है और वह प्रश्न कितने अंक का है, इसे ध्यान में रखते हुए अपने उत्तर लिखें
  • उत्तर के साथ साथ उसकी क्रम संख्या स्पष्ट रूप से लिखें

ड्ग्सदग

myCBSEguide App

Test Generator

Create question paper PDF and online tests with your own name & logo in minutes.

Create Now
myCBSEguide App

myCBSEguide

Question Bank, Mock Tests, Exam Papers, NCERT Solutions, Sample Papers, Notes

Install Now

Leave a Comment